केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज मेघालय के राजधानी शिलांग में ‘पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी)- पिंक चेन कैंसर कॉन्क्लेव 2016’ के तत्वाधान में पूर्वोत्तर में सप्ताह भर चलने वाले अपनी तरह के पहले कैंसर देखभाल अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एवं देश के अन्य हिस्सों के कैंसर विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सार्वजनिक शिक्षा शिविर, चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा शैक्षणिक परिचर्चा एवं शैक्षणिक संस्थानों की यात्राएं शामिल हैं।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कदम को इस तथ्य पर विचार करते हुए उठाया गया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कैंसर की काफी अधिक व्याप्ति देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेघालय में सप्ताह भर चलने वाले इस प्रयोग के अनुभव के आधार पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य सात राज्यों में भी ऐसे ही अभियान आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल का एक उद्देश्य इस क्षेत्र के चिकित्सकों को कैंसर उपचार एवं नियंत्रण के क्षेत्र में हाल की प्रगति से अवगत कराना भी है।