दिव्‍यांगों के लिए सार्वभौमिक पहचान पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे

केंद्र सरकार दिव्‍यांगों को सार्वभौमिक पहचान पत्र प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अंतर्गत अहमदाबाद के राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान के द्वारा कार्ड i20166202के डिजाइन सहित सभी प्रारंभिक कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शीघ्र ही इन्‍हें राज्‍यों में वितरण के लिए पारित किया जाएगा। राज्य सरकारों को अपने अपने राज्‍यों में दिव्‍यांगों की पहचान करने के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है ताकि अगले डेढ़ वर्ष में सभी दिव्‍यांगों को सार्वभौमिक पहचान पत्र प्रदान किए जा सकें। इसकी जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने आज राज्‍य सामाजिक कल्‍याण मंत्रियों के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए दी।  उन्‍होंने कहा कि इन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और डाटा ऑनलाइन उपलब्‍ध रहेगा जिससे पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। उन्‍होंने कहा सार्वभौमिक पहचान पत्रों से दिव्‍यांगों को सभी सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ लेने में मदद मिलेगी। ये कार्ड सभी राज्‍यों के द्वारा मान्‍य होंगे।

स्त्रोत:pib.aic.in