अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हिन्दुस्तान की बहुमूल्य प्राचीन मूर्तियों को वापस कर दिया.गौरतलब है की एक समारोह का
आयोजन कर ओबामा सरकार ने अमेरिका में मौजूद भारतीय प्रतिमाएं देश को लौटाई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मंगलवार को मोदी की मौजूदगी वाले इस समारोह के बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत की सांस्कृति विरासत का नवीनीकरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूर्तियां लौटाने वाले समारोह में शिरकत की, जिसमें अमेरिका की अटॉर्नी जनरल मौजूद रहीं।’’स्वरूप की ट्वीट के मुताबिक, अमेरिका की अटॉर्नी जनरल लोरेटा लिंच ने कहा, ‘‘हमने आज चोरी हुई 2०० से ज्यादा सांस्कृति चीजें भारत को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय प्रतिमाएं लौटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का आभार जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा का हमें ये बहुमूल्य चीजें लौटाने पर शुक्रगुजार हूं, जो हमें हमारे अतीत से जोड़ती हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ये कलाकृतियां कुछ लोगों के लिए पैसे से संबंधित हो सकती हैं, लेकिन हमारे लिए यह उससे कहीं बढ़कर हैं। यह हमारी संस्कृति व धरोहर का हिस्सा हैं।’