केन्द्रीय मंत्री ने चिकित्‍सा महाविद्यालय में उन्‍नयन की घोषणा की

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश में नाहन जिला अस्‍पताल के एक चिकित्‍सा महाविद्यालय में उन्‍नयन की घोषणा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि यह 189 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्‍त लागत से संस्‍थान ने 100 एमएमबीएस सीटों की वृद्धि करेगा। इस उन्‍नयन में अस्‍पताल शिक्षण ब्‍लॉक एवं आवासीय ब्‍लॉक भी शामिल होगा। श्री नड्डा ने कहा कि ‘इन सभी परियोजनाओं से तृतीयक देखभाल सुविधाओं को मदद मिलेगी’।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी मोर्चो पर प्रगति प्रदर्शित की है। उन्‍होंने यह भी कहा कि शिमला एवं तांडा सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों की उन्‍नयन परियोजना पर 150 करोड़ रुपये प्रत्‍येक की लागत से व्‍यय किया जा रहा है जिसे कि उन्‍हें सुपर स्‍पेशिलिटी सेवाओं के रूप में अपग्रेड किया जा सके।

खबर स्त्रोत: पीआईबी