भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मथुरा कांड को लेकर सपा सरकार पर करारा हमला बोला है। लखनऊ दौरे पर आये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मीडिया को संबोधित करते हुए मथुरा में हुए हिंसा के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। अमित शाह ने कहा कि मथुरा हिंसा में जितनी मौतें हुई हैं, उसको लेकर सपा सरकार के माथे पर जरा सी भी शिकंन नहीं है। हर एक मौत के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है। इसके साथ ही शाह ने विकास के मुद्दे पर भी अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि केंद्र की कई योजनाओं को यूपी सरकार प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। इससे यहां की जनता को काफी नुकसान हो रहा है। वहीँ यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आएं सवालों का जवाब देते हुए श्री शाह ने कहा की यूपी में बीजेपी ने सीएम चेहरे पर अभी फैसला नहीं लिया है। हमारा उद्देश्य सपा और बीएसपी को हराना है।