आईबीएन की वेबसाईट पर छपी खबर में साफ़ लिखा है कि बाबरी ढांचा मामले के मुद्दई हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर न सिर्फ तारीफ़ की है, बल्कि उन्हें काम करने वाला नेता बताया है। हाशिम ने मुसलमानों से मोदी का साथ देने की अपील की है। मोदी की तारीफ़ करते हुए हाशिम ने उन लोगों पर भी जमकर निशाना साधा है जो तुष्टिकरण की राजनीति करके मुसलमानों को महज वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं। हाशिम ने अपील की है कि मोदी से मुसलमानों को नहीं उनको डर लगता है जो आजतक दिल्ली की दलाली करते रहे हैं और देश को लूटा है। इस पूरी खबर को लिंक के साथ हम यहाँ भी दे रहें हैं: मॉडरेटर
आईबीएन खबर।। बाबरी मस्जिद के मुद्दई व मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। अस्वस्थ चल रहे हाशिम अंसारी ने शनिवार को मोदी को सर्वश्रेष्ठ नेता बताते हुए कहा कि भारत में रहने वालों के लिए समर्पित सोच रखने वाला मोदी जैसा दूसरा राजनेता और कोई नहीं हुआ। मोदी के कुशल नेतृत्व पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए। अंसारी ने मोदी को अयोध्या आने का न्योता दिया और कहा कि वह पीएम का फूलों से भव्य स्वागत करेंगे।
हाशिम ने कहा, ‘मेरे साथ बैठने वाले बहुत से ऐसे मुसलमान हैं जो मोदी की तारीफ करते हैं। मैं खुद मोदी के काम की तारीफ करता हूं। अयोध्या समेत पूरे देश में बड़ी संख्या में मुसलमान मोदी के साथ हैं। मैं भी दिल से उनके साथ हूं। उन्होंने देश के मुसलमानों से कहा कि वह विपक्षी दलों की ओर से मोदी के प्रति पिछले कई वर्षों में सुनियोजित तरीके से पैदा किए गए खौफ से अब खुद को आजाद कर दें। मोदी का दिल खोलकर साथ दें और एक नेता के रूप में उनके हाथों को और मजबूती प्रदान करें।
हाशिम ने यूपी के आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुसलमानों से मोदी को समर्थन देने की अपील भी की।
मुस्लिम डरे नहीं
हाशिम ने कहा कि कुछ लोग पीएम मोदी से डरने लगे हैं। ये वो हैं जिन्होंने अब तक देश को लूटा और दिल्ली में दलाली की है। मोदी से देश के किसी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं। अब डरें वे जो गलत काम करते हैं और बेईमान हैं।
मुस्लिमों की तकदीर बदलने का दम
हाशिम अंसारी ने देश के मुसलमानों से कहा कि वो मोदी के प्रति पिछले कई वर्षों में सुनियोजित तरीके से पैदा किए गए खौफ से अब खुद को आजाद कर दें। मोदी का दिल खोलकर साथ दें और एक नेता के रूप में उनके हाथों को और मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वास्तव में देश के मुसलमानों की तकदीर बदलने का किसी में दम है तो वह मोदी में है।
खबर स्त्रोत: http://khabar.ibnlive.com/news/city-khabrain/oldest-litigant-in-ayodhya-dispute-praises-pm-modi-472646.html