IBNKhabar। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्वपूर्ण यूरोपीय देश के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के मकसद से आज यहां स्विस राष्ट्रपति जॉन श्नाइडर अम्मान के साथ मुलाकात की। मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में बीती देर रात कतर की राजधानी दोहा से जिनिवा पहुंचे थे । स्विट्जरलैंड ने एनएसजी ( न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप ) में भारत की एंट्री का समर्थन करने की बात कही है। इस पर पीएम मोदी ने स्विटजरलैंड का शुक्रिया अदा किया।स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कालेधन और कर चोरी की समस्या का मुकाबला करना हमारी साझी प्राथमिकता है। मोदी ने एनएसजी की सदस्य के भारत के प्रयासों के प्रति स्विट्जरलैंड की ‘सूझबूझ और समर्थन’ के लिए राष्ट्रपति जॉन श्नाइडर अम्मान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कर नियमों का उल्लंघन करने वालों को न्याय के घेरे में लाने के लिए हमने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की जरूरत पर बातचीत की।
विदेश मामलों के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि देर रात पहुंचने के बाद तड़के से ही काम शुरू । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति श्नाइडर अम्मान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ताओं की अगवानी की। स्वरूप ने एक अन्य ट्विट किया कि यूरोप के दिल के साथ करीबी मुलाकात । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता । भारत स्विटजरलैंड । अपनी पांच देशों की यात्रा पर जाने से पूर्व मोदी ने स्विटजरलैंड को यूरोप में भारत का महत्वपूर्ण भागीदार बताया था।
उन्होंने कहा था कि मैं हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को गहन करने के लिए राष्ट्रपति श्नाइडर अम्मान के साथ वार्ता करूंगा। उन्होंने कहा था कि जिनिवा में मैं प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात करूंगा। हमारा एजेंडा आर्थिक और निवेश संबंधों का विस्तार करना होगा। मैं सर्न में कार्यरत भारतीय वैज्ञानिकों से मुलाकात करूंगा। भारत मानवता की सेवा में विज्ञान की नयी सीमाओं को खोजने में उनके योगदान पर गर्व महसूस करता है। प्रधानमंत्री द्वारा स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा कराए गए काले धन के मुद्दे को भी उठाए जाने की संभावना है ।प्रधानमंत्री ने अपनी पांच देशों की यात्रा अफगानिस्तान से शुरू की थी । यहां से मोदी अमेरिका और उसके बाद मैक्सिको जाएंगे ।
स्त्रोत:IBNkhabar