अफवाह मशीनरी इतनी तेज़ी से काम कर रही है कि नागरिकता कानून को मुस्लिमों के खिलाफ़ बताते हुए यहाँ तक कहा जा रहा है कि यह कानून मुसलमानों को देश से बाहर कर देगा। कैसे कर देगा? इस सवाल का कोई वाजिब जवाब किसी भी प्रदर्शनकारी एवं इस हिंसक प्रदर्शन को मौन सहमति देने वाले इनके राजनीतिक आकाओं के पास के पास नहीं है। यह सवाल पूछते ही अफवाह गिरोह बगलें झाँकने लगते हैं।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में मचे उपद्रव के बीच पूरा देश प्रधानमंत्री की तरफ देख रहा था कि उनपर पर हो रहे राजनीतिक हमलों एवं नागरिकता कानून को लेकर फैलाए जा रहे झूठ पर वे क्या जवाब देते हैं। 1731 अवैध कालोनियों को केंद्र सरकार द्वारा नियमित कराए जाने के बाद रविवार को देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित रामलीला मैदान में दिल्ली प्रदेश भाजपा इकाई द्वारा आयोजित ‘आभार रैली’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर सरकार पर हो रहे हमलों का एक-एककर तार्किक जवाब दिया।
प्रधानमंत्री इस ‘आभार रैली’ के बहाने एक तीर से कई निशाने साधने में सफल रहे। यह रैली ऐसे वक्त में हुई जब नागरिकता कानून जेरे बहस है, इसको लेकर तमाम विपक्षी दलों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा सरकार पर तरह-तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं, जगह-जगह हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं।
अफवाह मशीनरी इतनी तेज़ी से काम कर रही है कि नागरिकता कानून को मुस्लिमों के खिलाफ़ बताते हुए यहाँ तक कहा जा रहा है कि यह कानून मुसलमानों को देश से बाहर कर देगा। कैसे कर देगा? इस सवाल का कोई वाजिब जवाब किसी भी प्रदर्शनकारी एवं इस हिंसक प्रदर्शन को मौन सहमति देने वाले इनके राजनीतिक आकाओं के पास के पास नहीं है। यह सवाल पूछते ही अफवाह गिरोह बगलें झाँकने लगते हैं।
प्रदर्शन के नाम पर देशभर में हुई हिंसा की जो तस्वीरें आई वह दुखित करने वाली हैं। अफवाह फैलाने तक ही अफवाही गिरोह सीमित नहीं है बल्कि वह लोगों को उकसाकर सड़कों पर लाने का भी काम कर रहा है। जो लोग उकसावे में आकर हिंसा कर रहे उनमें ज्यादातर को नहीं मालूम कि वह किसलिए यह सब कर रहे हैं।
कुछेक मीडिया रिपोर्टो को देखें तो स्पष्ट हो जाता है कि प्रदर्शन करने वालों को यह तक नहीं मालूम कि नागरिकता कानून क्या है और इससे क्या होने वाला है। लिहाज़ा इन अफवाहों के अँधेरे को हटा कर लोगों को सत्य बताने का सार्थक प्रयास प्रधानमंत्री ने किया।
दिल्ली के ही मजनू का टीला और मजलिस पार्क के पास शरणार्थियों का कैंप है जहाँ हमें उनसे बात करने का अवसर मिला था। उनके लिए नागरिकता कानून नए जीवन की तरह है। वहीं जब पाकिस्तान में उनकी स्थिति को लेकर बात करते हैं तो वे वहाँ की पीड़ा बताते हुए रो पड़ते हैं। कैसे एक धर्म विशेष के लोग वहाँ के अल्पसंख्यकों की बहू-बेटियों को उठा ले जाते थे, जबरन धर्म परिवर्तन करा देते थे।
शरणार्थियों का स्पष्ट मानना है कि वह अपने धर्म की रक्षा एवं सम्मानयुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए ‘अपने हिंदुस्तान’ आए हैं। शरणार्थियों की इस पीड़ा को भी प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया।
जाहिर है कि देश में नरेंद्र मोदी के आलोचकों का एक समूह है, जो मोदी की हर गतिविधि की आलोचना करने को ही अपनी योग्यता मानता है। यह भी सत्य है कि प्रधानमंत्री उचित समय आते ही अपने आलोचकों को जवाब देने से पीछे नहीं हटते। रामलीला मैदान में भी ऐसा ही हुआ।
लगभग सौ मिनट के लंबे भाषण में नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर खड़े किए जा रहे तमाम संशयों की धूल को साफ करने के साथ-साथ अपने तर्कों से आलोचकों एवं विपक्षियों को सवालों के घेरे में भी खड़ा कर दिया।
प्रधानमंत्री की विपक्ष को चुनौती
वास्तव में जब नरेंद्र मोदी के आलोचकों को यथार्थ के धरातल पर विरोध का कोई मुद्दा नजर नहीं आया तो उन्होंने नागरिकता कानून को धार्मिक रंग देकर समाज को भड़काने का काम किया। प्रधानमंत्री ने रामलीला मैदान से खुली चुनौती दी कि उनके कामों की पड़ताल की जाए एवं उसमें भेदभाव को रेखांकित कर देश के सामने लाया जाए। इसमें कोई दोराय नहीं होनी चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफ़लता यही है कि वह योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुँचाने में सफल रही है।
अटल पेंशन योजना से 1,85,85,000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। क्या सरकार ने लाभर्थियों की जाति एवं उनका धर्म पूछा ? प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा 16 दिसंबर 2019 तक 1,80,00,000 करोड़ आवास बना है। जिनका घर नहीं था उन्हें घर मिला, क्या सरकार ने बेघरों को घर देते हुए उनका धर्म पूछा ? इसी तरह 1,31,043 लाख गाँव ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्ट हो चुके हैं। क्या इससे लाभ लेने वाले ग्रामीणों का धर्म पूछा जायेगा तभी इंटरनेट कनेक्ट होगा ? उज्ज्वला सहित सरकार की कई योजनाएं हैं जो समाज के गरीब, वंचित तबके के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मदद कर रही हैं।
दिल्ली चुनाव का बिगुल
अवैध कॉलोनियों को वैध कर केंद्र सरकार ने दिल्ली के चालीस लाख लोगों को घर की समस्या से निजात दिलाई है। यह लोग वर्षों से शंकाओं में घिरे थे, लेकिन सदन में बिल पास होने के बाद उनकी शंकाएं समाप्त हो गई हैं। राजनीतिक रूप से भी भाजपा के लिए यह लाभदायक होने वाला है।
प्रधानमंत्री ने इस निर्णय को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर योजनाओं को लटकाने एवं भटकाने का आरोप भी लगाया। दिल्ली की सियासी लड़ाई धीरे-धीरे उफान पर आती हुई दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री ने नागरिकता कानून को लेकर चल रहीं भ्रांतियों को तो दूर किया, इसके साथ-साथ दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का भी बिगुल बजा दिया। लिहाज़ा यह रैली भाजपा का एक शक्ति परीक्षण भी था।
प्रधानमंत्री ने इस मंच से मेट्रो निर्माण, प्रदूषण, ट्रैफिक और शुद्ध पानी को लेकर केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा और इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जनता से अवगत कराया।
साथ ही प्रधानमंत्री ने नागरिकता कानून का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं के पुराने बयानों को निकाल कर उनके दोहरे रवैये को जनता के सामने रखा। गांधी से लेकर कांग्रेस के मनमोहन सिंह, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्र सरकार को लिखी गई चिट्टी और कांग्रेस के प्रस्तावों का जिक्र कर कांग्रेस को बेनकाब किया। वहीं ममता और कम्यूनिस्ट नेताओं को भी उनके बयानों की याद दिलाई।
प्रधानमंत्री ने आशंकाओं के आधार पर हिंसा करने वाले लोगों को समझाया, मुस्लिमों को आश्वस्त किया कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनका एनआरसी और नागरिकता कानून से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा इतनी स्पष्टता के बाद अब भ्रम और झूठ के सहारे अपनी सियासत की रणनीति बनाने वालों को बाज आना चाहिए।
(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। ये उनके निजी विचार हैं।)