मुलायम सिंह के गृह जिलें इटावा में जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सबका स्वागत किया। मेरा देश बदल रहा है…के संदेश के साथ जब मुस्लिमों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो स्वयंसेवकों में नए उर्जा का संचार के साथ कदमताल की धमक और बढ़ गई।सपा आलाकमान के गढ़ में संघ का यह पहला पथ संचलन था ।कानपुर प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के 22 दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पथ संचलन में 20 जिलों के 385 प्रशिक्षणार्थियों सहित 885 स्वयंसेवक शामिल हुए। संघ ने पहली बार नगर में पथ संचलन के लिए रूटचार्ट में संशोधन करते हुए लंबे रूट के साथ कुछ मुस्लिम बाहुल्य इलाके भी शामिल किए थे।दरअसल इन इलाकों में पथ संचलन का शानदार स्वागत करने की तैयारी पहले से की गई थी। जगह-जगह स्वागत की श्रृंखला में प्रमुख रूप से रामगंज चौराहा, सैदबाड़ा और साबितगंज सुर्खियों में रहे। पथ संचलन जब स्टेशन रोड पर पहुंचा तो आर्य कन्या इंटर कालेज के पास साबितगंज सभासद मुहम्मद अनीस, पथवरिया सभासद अनस कल्लू, छिपैटी सभासद शारिक अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिमों ने फूल बरसाए। इनमें युवाओं की संख्या अधिक थी।बाकायदा मंच पर स्वागत करने को एकजुट हुए परवेज, रिफाकत सिद्दीकी, सलमान, मोहम्मद नदीम का कहना था कि हम हिदू-मुस्लिम बाद में पहले भारतीय हैं। सभी स्वयंसेवक हमारे मेहमान हैं, उनका स्वागत करना हमारा फर्ज है।इस स्वागत कार्यक्रम से हमने नई शुरुआत की है, इंशा अल्लाह यह शुरुआत देश की दिशा-दशा बदलेगी। हमारा एक ही मकसद है की आरएसएस को लेकर लोगों कि गलतफहमीयां दूर हो।