संसार भर में झंडा गाड़ रहे भारतीय मूल के सिख सांसद !
सिख समाज के लिए माना जाता है कि ये मूल रूप से कारोबार में अपने हाथ दिखाना चाहते हैं। उसमें ये सफल भी होते हैं। लेकिन, ये अब अनेक देशों की संसदों में भी पहुंचने लगे हैं। भारत के बाद सर्वाधिक सिख सांसद कनाडा में हैं। कनाडा के पिछले साल हुए आम चुनाव में पांच सिख सांसद चुनकर संसद में पहुंचे और अब वहां पर दो सिख मंत्री हैं।