पांच साल की सरकार का दावा करने वाले कुमारस्वामी के डेढ़ महीने में ही आंसू क्यों निकल पड़े !
कर्नाटक में जिस गठबन्धन को लेकर डेढ़ महीने पहले बंगलुरू में अखिल भारतीय जश्न हुआ था, उसके लिए अब मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आंसू बहा रहे हैं। वैसे उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसी विषभरी स्थिति से कब बाहर निकलेंगे। लेकिन इतना तय हुआ कि यह गठबन्धन नैतिक आधार पर विफल हो चुका है।
गौरी लंकेश की हत्या पर कर्नाटक सरकार से सवाल पूछने से क्यों बच रहे, कॉमरेड ?
कर्नाटक जैसा देश का एक शानदार और प्रगतिशील राज्य जिस तेजी से गर्त में मिल रहा है, उसे सारे देश को गंभीरता से लेना होगा। बैंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में घुसकर हत्या से सारा देश का मीडिया जगत सन्न है। वो जुझारू पत्रकार थीं। गौरी के कातिलों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।