नेशनलिस्ट डेस्क || वर्ल्ड बलूच वुमेन फोरम की प्रेसिडेंट और प्रसिद्ध बलुच राष्ट्रवादी नेत्री डॉ नाएला कादिरी बलुच ने नेशनलिस्ट ऑनलाइन के संवाददाता आयुष आनंद को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि किस तरह पाकिस्तान बलुचिस्तान में मानवाधिकारों का खुलेआम हनन कर रहा है तथा किस तरह इस मुद्दे को मोदी जी के द्वारा उठाने के बाद विश्व भर से वहां की सरकार पर दबाव बना है। पाकिस्तान की अवधारणा एवं बुनियाद पर प्रश्न उठाते हुए वो कहती हैं, जिस तरह आप समुन्दर को दरिया में नहीं मिला सकते उसी तरह पाकिस्तान की इतनी क्षमता नहीं है कि आप इसमें बलुचिस्तान को मिला दें। पूरी बातचीत के लिए वीडियो पर क्लिक करें।