प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के तत्काल बाद कतर ने मंगलवार को 23 भारतीय कैदियों को रिहा किया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के नेतृत्व के समक्ष यहां भारतीयों के कल्याण का मामला उठाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत पर कतर द्वारा सद्भावना के तहत उठाए गए इस कदम के लिए अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम ने ट्वीट किया, विशेष महीने की शुरूआत के मौके पर सद्भावना के तहत विशेष कदम उठाया गया। कतर सरकार ने 23 कैदियों को रिहा किया, जो भारत में अपने घर लौटेंगे।प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, सद्भावना के तौर पर उठाए गए इस कदम के लिए कतर के अमीर का दिल से आभार। यह रिहाई ऐसे समय पर की गई है जब मोदी ने हाल में यहां दो दिवसीय यात्रा की थी। अधिकारियों के अनुसार, अमीर ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया था कि कतर भारतीय समुदाय का ध्यान रखेगा,जाहिर है कि कतर में रहने वाले भारतीयों कि जनसंख्या लगभग 6.3 लाख है।